इन दिनों जियो और बीएसएनएल दोनों ही टेलीकोम कंपनी के बीच जबरदस्त स्पर्धा चल रही है। दोनों अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए आये दिन न्यू रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रही है। लेकिन आज हम दोनों ही कंपनी के 70 दिन वाले प्लान के बीच का अंतर बताने वाले है। जिससे आपको पता चलेगा की दोनों कंपनी में से कौनसी कंपनी ग्राहकों को ज्यादा बेनेफिट्स दे रही है।
Jio 70 Days Prepaid Plan
जियो का 666 रूपये वाला प्लान सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लान माना जाता है। इसमें ग्राहकों को 666 रूपये का रिचार्ज करवाने पर 70 दिन की वैलिडिट मिलती है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 1.5 जीबी नेट डाटा यानी की 70 दिन में कुल 105 जीबी नेट डाटा मिलता है। इसके अलावा प्रति दिन 100 SMS फ्री में करने की सुविधा भी दी जाती है। जियो के इस प्लान में जियो cloud और जियो सिनेमा एप्स फ्री में मिल जाते है।
BSNL 70 Days Prepaid Plan
अब बात की जाए बीएसएनएल के 70 दिन वाले प्लान के बारे में तो 197 रूपये के रिचार्ज पर 70 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। लेकिन इसमें आपको 18 दिन तक ही अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 2 जीबी नेट डाटा और प्रति दिन 100 SMS फ्री में करने की सुविधा मिलती है। बाकी बचे 52 दिन तक आपको सिर्फ इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। यह प्लान उन लोगो के लिए अच्छा है जो अपना फोन नंबर एक्टिव रखना चाहते है।
किसका प्लान है सबसे अच्छा
दोनों ही कंपनी अपनी अपनी जगह पर अच्छा प्लान दे रही है। यह यूजर पर डिपेंड करता है की आपको क्या चाहिए। अगर आपको अपना नंबर सिर्फ एक्टिव रखना है आपको आउटगोइंग कॉल की ज्यादा जरूरत नही है। आप नेट डाटा भी यूज नही कर रहे है। तो सिर्फ अपना नंबर एक्टिव रखने के लिए बीएसएनएल का 197 वाला रिचार्ज प्लान करवा सकते है। लेकिन आपको फुल यूज करना है तो आप जियो के 666 वाले प्लान के साथ जा सकते है।