मोटोरोला (Motorola) के अपकमिंग फोल्डेबल फोन Razr 60 Ultra को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से काफी खबरें आ रही हैं। इस डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं और इसे पिछली बार लीक्ड तस्वीरों और TENAA वेबसाइट पर भी देखा गया था। अब ये अपकमिंग क्लैमशेल फोल्डेबल फोन लीक हुए प्रोमो मैटेरियल्स में भी नजर आया है। आपको बता दें कि Razr 60 Ultra पिछले साल जून में लॉन्च हुए Razr 50 Ultra का सक्सेसर यानी अगला मॉडल होगा।

Motorola Razr 60 Ultra का लीक हुआ प्रोमो मटेरियल

प्रोमो मटेरियल के मुताबिक, मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा पांच अलग-अलग रंगों में मिलेगा: ब्लैक, रेड, ग्रीन, वुड और पिंक। उम्मीद है कि इनमें दो फॉक्स लेदर कलर ऑप्शन्स और एक वुडन फिनिश वाला मॉडल भी शामिल होगा। डिवाइस का डिज़ाइन काफी हद तक पिछले मॉडल जैसा ही रहने वाला है, जिसमें एक बड़ी कवर स्क्रीन, दो हॉरिजॉन्टली यानी आड़े में रखे कैमरे और पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

एक तस्वीर में कवर स्क्रीन पर YouTube, ड्राइव और मैप्स जैसे कई ऐप्स दिख रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये ऐप्स सेकेंडरी डिस्प्ले पर भी चल सकेंगे। लीक हुई तस्वीरों में मोटो एआई (Moto AI) का भी जिक्र है, जो इस डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स की ओर इशारा करता है। तस्वीरों के साथ-साथ टिपस्टर ने एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें ये कंफर्म हो गया है कि मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Snapdragon 8 Elite) प्रोसेसर से लैस होगा। ये Razr 50 Ultra में दिए गए स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 (Snapdragon 8s Gen 3) की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा।

Motorola Razr 60 Ultra Features

सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के अनुसार, मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा में 4,540mAh की बैटरी हो सकती है और ये 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वहीं, TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि पिछले मॉडल की तरह ही इसमें 6.96 इंच की अंदर की और 4 इंच की बाहर की डिस्प्ले होगी। दोनों ही डिस्प्ले में 165Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
ये फोन अलग-अलग रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आ सकता है, जिसमें 18GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज शामिल हो सकता है। आने वाले इस फोन में दो 50MP के रियर कैमरे और 50MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। पिछले साल मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को भारत में जुलाई में 99,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।