देसी कंपनी लावा (LAVA) ने कुछ दिनों पहले ही अपना Lava Blaze Duo 5G फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। लेकिन अब नई जानकारी मिली है की लावा बहुत ही जल्दी अपना एक और स्टायलिश फोन लेकर आने वाली है। जो वीवो को टक्कर देने वाला होगा। कंपनी ने खुद टीजर जारी करके अपने अपकमिंग फोन में मिलने वाले कैमरा स्पेकस के बारे में जानकारी दी है। हालांकि अभी तक फोन का नाम और लॉन्च डेट जारी नही किया है। आगामी दिनों में लावा के अपकमिंग फोन से बहुत ही जल्दी पर्दा उठ सकता है। आइये इस फोन के बारे में जितनी जानकारी मिली है वह आपके साथ साझा करते है।

LAVA New phone 50MP camera

लावा के न्यू फोन के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नही किया है। लेकिन कैमरा के बारे में कुछ कुछ जानकारी दी गई है। जैसे की लावा के न्यू फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। जो फोटोग्राफी के लिए यूज हो सकता है। लावा कंपनी अपने अपकमिंग फोन में तगड़ा हाई कैमरा देने वाली है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी मिडियाटेक प्रोसेसर के साथ अपना न्यू फोन लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी होने की उम्मीद है और यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम aendroid 15 पर काम करने वाला होगा।

lava new phone price

लावा के न्यू फोन की प्राइस के बारे में जानकारी नही दी गई है। लेकिन माना जा रहा है की कंपनी Lava Blaze Duo 5G की तरह मिड रेंज में ही यह फोन लॉन्च कर सकती है। लावा का न्यू फोन लॉन्च होने के बाद oppo, वीवो, वनप्लस को टक्कर देने वाला होगा।