दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी कंपनी LG ने फ्लेक्सिबल डिस्प्ले की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने दुनिया का पहला ऐसा स्ट्रेचेबल डिस्प्ले पेश किया है, जिसे आप तौलिए की तरह खींच और निचोड़ सकते हैं।

इस अनोखे डिस्प्ले के साथ, LG ने फोल्डेबल डिस्प्ले मार्केट में धाक जमाए Samsung को सीधी टक्कर देने की कोशिश की है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

LG का अनोखा स्ट्रेचेबल डिस्प्ले

LG का यह नया डिस्प्ले प्रोटोटाइप स्टेज में है और इसे अल्टीमेट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के रूप में देखा जा रहा है। यह 12 इंच के साइज का डिस्प्ले है, जिसे खींचकर 18 इंच तक बढ़ाया जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें 100 पिक्सल प्रति इंच का रेज़लूशन मेंटेन रहता है, जिससे इमेज क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ता। LG का दावा है कि इस डिस्प्ले को बिना इमेज क्वालिटी खोए 50 प्रतिशत तक स्ट्रेच किया जा सकता है।

2022 में भी पेश हुआ था प्रोटोटाइप

इससे पहले, LG ने 2022 में भी एक स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का प्रोटोटाइप शोकेस किया था, लेकिन नया वर्जन अधिक उन्नत और उपयोगी है। कंपनी ने बताया कि यह डिस्प्ले माइक्रो LED से बना है, जो इसे बेहद हल्का और सस्ता बनाता है। इसे 10,000 बार खींचा जा सकता है और यह एक्सट्रीम टेम्परेचर पर भी पूरी तरह से काम करने में सक्षम है।
सिर्फ बेंड या फोल्ड नहीं, तौलिए की तरह स्ट्रेच भी कर सकते हैं

LG का कहना है कि यह डिस्प्ले अन्य फ्लेक्सिबल डिस्प्ले की तरह केवल बेंड या फोल्ड नहीं होता है। इसे तौलिए की तरह खींचा जा सकता है, जिससे यह पूरी तरह से यूनिक हो जाता है। टच जेस्चर से कंट्रोल किए जाने वाला यह डिस्प्ले पहनने योग्य भी है, जिसे आप अपनी कलाई पर भी बांध सकते हैं।

फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स और वियरेबल डिवाइस में होगा इस्तेमाल

LG का यह नया डिस्प्ले भविष्य में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन, टैबलेट और वियरेबल डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी फ्लेक्सिबिलिटी और टिकाऊपन इसे एक अनोखी टेक्नोलॉजी बनाती है। टेक्नोलॉजी के जानकारों का मानना है कि LG का यह कारनामा स्मार्ट डिवाइस की दुनिया में एक क्रांति ला सकता है, जो यूजर्स को एक नई और दिलचस्प अनुभव देगा।