इन दिनों होनर कंपनी के एक फोन का नाम काफी जोर पकड रहा है। ऐसा माना जाता है की बैटरी के मामले में यह फोन सबको पटखनी देने वाला है। होनर के इस फोन का नाम Honor magic 7 pro फोन होने वाला है। इसमें कंपनी ने 5800 mAh की बैटरी दी है। लेकिन ख़ास बात यह है की फोन वायर और वायरलैस दोनों चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने Honor magic 7 pro फोन में 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। आइये इस फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Honor magic 7 pro के फीचर्स

Honor magic 7 pro फोन अभी तक लॉन्च नही हुआ है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में आपको 6.82 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। जो 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। कंपनी ने Honor magic 7 pro फोन में स्नैपड्रेगन 8th जनरेशन 4 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। जो इस फोन को स्मूथ और तेज चलाने में मदद करता है।

Honor कैमरा और बैटरी

Honor magic 7 pro फोन अपने कैमरा की वजह से ख़ास होने वाला है। कंपनी ने इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन अपने बैटरी की वजह से भी ख़ास होने वाला है। इसमें आपको 5800 mAh की बैटरी मिल जाती है। जो 100W फ़ास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है। जबकि वायरलैस 66 W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। अगर आपको बैटरी के मामले में तगड़ा फोन चाहिए तो Honor magic 7 pro फोन से बेहतर कोई नही हो सकता है।

Honor magic 7 pro कीमत

Honor magic 7 pro फोन की लॉन्च डेट उअर कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नही है। लेकिन इस फोन में मिलने वाले फीचर्स को देखते हुए इसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रूपये के करीब हो सकती है।