अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है। नए साल की शुरुआत में कई दमदार स्मार्टफोन्स बाजार में लॉन्च होने वाले हैं। इनमें से कुछ की लॉन्च डेट पहले ही कन्फर्म हो चुकी है। इस शानदार लिस्ट में OnePlus 13 सीरीज और Redmi 14C जैसे बड़े नाम शामिल हैं। वहीं सैमसंग भी जनवरी में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। इसके अलावा रेडमी, रियलमी और ओप्पो के नए हैंडसेट्स भी जल्द ही मार्केट में धमाका करेंगे।

OnePlus 13 series launch Date in India

OnePlus 13 और 13R की लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है। यह दोनों स्मार्टफोन 7 जनवरी को भारतीय बाजार में एंट्री करने वाले हैं। OnePlus 13 लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 50 मेगापिक्सल का Hasselblad ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6.8 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

दूसरी ओर OnePlus 13R में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही यह फोन 6000mAh की पावरफुल बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S25 launch date in india

Samsung Galaxy S25 सीरीज का लॉन्च 22 जनवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में किया जाएगा। इस लाइनअप में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus, Galaxy S25 Slim और Galaxy S25 Ultra जैसे दमदार स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। सीरीज की शुरुआती कीमत करीब 75,000 रुपये रहने की उम्मीद है।

Redmi 14C 5G launch date in india

Redmi 14C 5G 6 जनवरी को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 6.68 इंच का बड़ा डिस्प्ले, डुअल 5G सिम सपोर्ट और 5160mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन में लेटेस्ट Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Smartphone Launch in January 2025

जनवरी में Oppo Reno 13 5G Series, Realme 14 Series और Poco X7 Series के साथ Poco X7 Neo भी लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि इन स्मार्टफोन्स की रिलीज डेट को लेकर कंपनियों ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। इन नई डिवाइसेस का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है जो प्रीमियम फीचर्स और आकर्षक कीमत के साथ बाजार में धूम मचा सकते हैं।