अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां नेटवर्क की दिक्कत हमेशा बनी रहती है, तो आपके लिए itel ने एक नया फीचर फोन itel King Signal लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये फोन कमजोर नेटवर्क कवरेज वाली जगहों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसमें सिल्वर-प्लेटेड सिग्नल एन्हांसमेंट तकनीक दी गई है, जिससे कॉल के दौरान 510 प्रतिशत तक ज्यादा बात हो सकेगी और कनेक्टिविटी 62 प्रतिशत तक तेज मिलेगी। तो चलिए, आगे जानते हैं itel King Signal की खूबियां और कीमत के बारे में विस्तार से।
itel King Signal Features
itel King Signal में 2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 1500mAh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 33 दिनों तक स्टैंडबाय बैकअप दे सकती है। फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जो इसे इस्तेमाल करने में और भी आसान बनाता है। इसके अलावा, फोन का डिज़ाइन काफी मजबूत है, इसमें Kevlar-टेक्सचर्ड फिनिश है और ये -40°C से लेकर 70°C तक के तापमान को आसानी से झेल सकता है।
ट्रिपल सिम सपोर्ट
इस फोन की एक और खास बात ये है कि इसमें तीन सिम कार्ड लगाने की सुविधा दी गई है, जिससे ग्राहक एक साथ कई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन में VGA रियर कैमरा, 32GB तक मेमोरी कार्ड लगाने की सुविधा, वायरलेस FM (रिकॉर्डिंग के साथ), King Voice फीचर, वाइब्रेशन मोड, टॉर्च, म्यूजिक और वीडियो चलाने की क्षमता, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग (अनोनिमस मोड के साथ) जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। ये फोन 2,000 कॉन्टैक्ट्स (आइकन्स के साथ) और 500 मैसेज तक स्टोर कर सकता है।
itel King Signal Price
itel King Signal की कीमत सिर्फ 1,399 रुपये रखी गई है और ये आर्मी ग्रीन, ब्लैक और पर्पल रेड कलर ऑप्शन्स में मिलेगा। फोन पर 13 महीने की वारंटी और इसे खरीदने के 111 दिनों तक फ्री रिप्लेसमेंट की गारंटी भी दी जा रही है।
itel इंडिया के CEO अरिजीत तलपत्रा ने इस फोन के लॉन्च पर कहा कि ये फोन उन इलाकों में कॉल ड्रॉप की समस्या को दूर करने के लिए बनाया गया है जहां नेटवर्क कमजोर रहता है। उन्होंने बताया कि itel की अपनी विकसित की हुई सिग्नल एन्हांसमेंट तकनीक यूजर्स को भरोसेमंद कम्युनिकेशन का एक्सपीरियंस देगी, खासकर उन लोगों के लिए जो मुश्किल हालातों में भी अपने फोन पर निर्भर रहते हैं।