Poco ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Poco C71 लॉन्च कर दिया है, जिसका सीधा मुकाबला Motorola के G05 से होने वाला है। दोनों ही फोन कम कीमत में अच्छे फीचर्स देने का दावा करते हैं। Poco C71 में जहां 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, वहीं Motorola G05 में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये दोनों ही स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। तो चलिए, बिना देर किए Poco C71 और Motorola G05 के बीच का मुकाबला विस्तार से जानते हैं:

Poco C71 vs Motorola G05

Poco C71:
4GB + 64GB स्टोरेज: ₹6,499
6GB + 128GB स्टोरेज: ₹7,499
कलर ऑप्शंस: डेजर्ट गोल्ड, कूल ब्लू और पावर ब्लैक
Motorola G05:
4GB + 64GB स्टोरेज: ₹7,299
कलर ऑप्शंस: प्लम रेड और फॉरेस्ट ग्रीन

ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर:

Poco C71: Unisoc T7250 प्रोसेसर

Motorola G05: MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टम: दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर काम करते हैं।