Motorola के फोन को भारत में काफी पसंद किया जाता है। काफी समय से इस कंपनी के फोन्स का इस्तेमाल लोग करते आ रहें हैं इसलिए इस कंपनी पर भरोसा भी करते हैं। आपको बता दें कि हालही में Motorola ने धांसू फोन लांच किया है। जिसका नाम Moto G8 Power है। इसको आप काफी किफायती दामों पर खरीद सकते हैं तथा इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं।

Moto G8 Power के ख़ास फीचर्स

आपको बता दें कि इस फोन में आपको डुअल सिम की सुविधा दी जाती है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर पर कार्य करता है। इस फोन में आपको 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,300 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले दिया जाता है। इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 399ppi पिक्सल डेनसिटी दी गई है।

इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसरदिया गया है। इस फोन में कंपनी ने आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया हुआ है। इस फोन में आपको हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड का 512 जीबी का सपोर्ट दिया जाता है।

Moto G8 Power के कैमरा फीचर्स

आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। जिसका अपर्चर f/1.7 है। इसमें आपको 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। इसका अपर्चर f/ 2.2 है।

इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर भी दिया गया है। इसका अपर्चर f/ 2.2 है। चौथे कैमरे के रूप में इसमें 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेस 2x ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए आपको इस फोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी हुई है।

Moto G8 Power की कीमत

इस फोन की कीमत की बात करें तो बता दें कि यूके में GBP 219 (लगभग 20,800 रुपये) और EUR 229.99 (लगभग 19,200 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन को स्मोक ब्लैक और कापरी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है।