नई दिल्ली। Motorola Razr 50D Launch Date: दिसंबर के महिने में कई ब्रांडेड कपंनियों के फोन लॉच होने वाले है।यदि आप भी इस साल के अंत में स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस समय मार्केट में मोटोरोला के नए फोल्डेबल फोन Motorola Razr 50D की चर्चा जमजकर सुनने को मिल रही है जिसे कंपनी जापान में 19 दिसंबर को पेश करने वाली है। यह फोन भारत में लॉन्च किए गए Motorola Razr 50 का एडवांस वर्जन है। यदि आप भी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते है इस फोल्डेबल फोन की खूबियों के साथ कीमत के बारे में..

Motorola Razr 50D के फीचर्स

Motorola Razr 50D के फीचर्स के बारे में बात करें तो स्मार्टफोन में 6.9-इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। सके अलावा बाहर की ओर फोन में 3.6-इंच की बड़ा डिसप्ले देखने को मिलता है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन का कैमरा

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इस फोन में मोटोरोला के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा. 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है। इसके साथ ही इस फोन में 4000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी।

Motorola Razr 50D की कीमत

Motorola Razr 50D की कीमत के बारे में बात करें तो इसे 114,950 जापानी येन (करीब 64,000 रुपये) की कीमत के साथ पेश किया जाएगा।लेकिन इसमें दी जाने वाली स्कीम के तहत आप इस फोन को 23 महीने की ईएमआई 2587 जापानी येन (करीब 1500 रुपये) में खरीद सकते हैं और फिर फोन को प्रोपर वर्किंग कंडीशन में वापस भी कर सकते हैं तो यूजर्स को यह फोन 59,501 जापानी येन (करीब 33,000 रुपये) का पड़ेगा। अगर यूजर्स फोन को रखना चाहते हैं तो उन्हें बाकि बचे हुए 55,440 जापानी येन (करीब 31,000 रुपये) का भुगतान करना होगा।