टेक दिग्गज Motorola भारत में आज 7 जनवरी 2025 को अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G05 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह स्मार्टफोन न केवल स्टाइलिश होगा बल्कि इसका प्रीमियम वेगन लेदर डिज़ाइन इसे एक अलग पहचान देगा। Moto G05 में Mediatek Helio G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर होने की उम्मीद है जो इसकी परफॉर्मेंस को शानदार बनाएगा। यह फोन लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। अगर आप एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Moto G05 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Moto G05 price and color variants (संभवित)

Moto G05 की कीमत करीब 10,000 से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन दो कलर ऑप्शन प्लम रेड और फॉरेस्ट ग्रीन में आने की संभावना है जो इसे स्टाइलिश और यूनिक बनाएंगे। अगर आप बजट में एक प्रीमियम डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो Moto G05 आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

Moto G05 Features and specs

Motorola G05 की डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.67 इंच की पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। इस फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP52 वॉटर रेपेलेंट और वॉटर टच टेक्नोलोजी यूजकी गई है। यह फोन 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है और अपने सेगमेंट में ऐसा फीचर देने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसकी पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें लेटेस्ट MediaTek Helio G81 Extreme ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Moto G05 camera And Battery

फोन की खासियत इसकी 5200mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक का बैकअप देती है। यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित है। कैमरे की बात करें तो Motorola G05 में 50MP का क्वाड पिक्सल कैमरा सिस्टम दिया गया है जो बेहतरीन फोटोग्राफी करके देगा। साउंड क्वालिटी के लिए फोन में ड्यूल डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स हैं।