नई दिल्ली। भारत में अपने दमदार बैटरी और मजबूती केलिए पहचानी जाने वाली मोटोरोला कपंनी एक बार फिर से ग्राहको को लुभाने के लिए अपने दो नए स्मार्टफोन बाजार में पेश कर रही हैं। भारत में पेश किए दाने से पहले इन दोनों वेरिंयट को मोटोरोला ने Moto G Stylus 5G (2022) और Moto G 5G (2022) अमेरिका के बाजार में लॉन्च किया है। ये फोन पुराने मॉडल का अपडेट वर्जन हैं। जल्द ही ये फोन भारत में भी पेश किया जा सकते हैं।
मोटो जी स्टायलस 5जी (2022)
Moto G Stylus 5G (2022) स्मार्टफोन को दो बेहद खूबसूरत डिजाइन और रंग स्टील ब्लू (Steel Blue) और सीफॉम ग्रीन (Seafoam Green) के साथ पेश किया जा रहा है। इस नए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए जा रहे है. जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Moto G Stylus 5G में लंबे समय तक चलने वाली 5000 एमएएच की पावर बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस मोबाइल की स्क्रीन 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस दी गई है. यह डिस्प्ले 20.5:9 के आसपेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1080×2460 पिक्सल है। इस फोन की कीमत 499.99 डॉलर लगभग 38,200 रुपये है.