नए साल की शुरुआत के साथ ही ऐप्पल के आने वाले iPhone 17 सीरीज को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि इसके लॉन्च में अभी समय है लेकिन लोगों को इंतजार है कि इस बार iPhone 17 में क्या खास मिलने वाला है। उम्मीद है कि iPhone 17 सीरीज सितंबर 2025 में लॉन्च होगी। लेकिन अब iPhone 17 में मिलने वाली कुछ खासियत सामने आ रही है जिसमे डिजाइन और मॉडल्स आदि के बारे में जानकारी मिल रही है।
iPhone 17 New Design
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐप्पल 2017 में लॉन्च हुए iPhone X के बाद सबसे बड़े डिज़ाइन बदलाव की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि कम डिमांड के चलते कंपनी iPhone 17 सीरीज में प्लस मॉडल को हटाने की योजना बना रही है। एपल 2025 में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Slim या Air ऐसे चार मॉडल्स लॉन्च कर सकती है।
iPhone 17 Display
स्टैंडर्ड iPhone 17 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है जिसमें 6.1 इंच की बजाय 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा। साथ ही सभी मॉडल्स में प्रोमोशन टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है जो फिलहाल सिर्फ प्रो मॉडल्स में मौजूद है। यह फीचर यूजर्स को और बेहतर एक्स्पीरियंस देगा।
iPhone 17 camera (संभवित)
कैमरा के मामले में भी iPhone 17 में बड़ा अपग्रेड हो सकता है। अफवाह है कि ऐप्पल 12MP लेंस की जगह 24MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा पेश करेगा। इसके अलावा नया एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग जोड़े जाने की संभावना है जो मौजूदा सिरेमिक शील्ड से ज्यादा मजबूत और स्क्रैच रेसिस्टेंट होगा।
iPhone 17 Processor
iPhone 17 सीरीज में ऐप्पल का A19 चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह एडवांस्ड 3 नैनो मीटर प्रोसेस पर आधारित होगा जो फास्ट परफॉर्मेंस और बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी प्रदान करेगा। इसके साथ ही कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए इसमें कस्टम ब्लूटूथ और वाईफाई 7 चिप्स शामिल की जा सकती हैं।
iPhone 17 price (संभवित)
भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत लगभग ₹79,900 हो सकती है। हालांकि सटीक कीमत का खुलासा लॉन्च के समय ही होगा।