आपको बता दे की नोकिया ने अपने 4जी फीचर वाले फोन्स का विस्तार करते हुए दो अन्य फोन्स लांच किये हैं। इनका नाम नोकिया 105 4जी और नोकिया 110 4जी है। इन डिवाइसों में बदलाव इनका कैमरा है। Nokia 105 4G में कोई कैमरा नहीं दिया गया है जब की Nokia 110 4G में पीछे की और VGA कैमरा दिया गया है। ये दोनों फोन सिंगल और डुअल सिम कॉन्फ़िगरेशन दोनों में बाजार में उपलब्ध होंगे।

Nokia 105 4G और Nokia 110 4G का लुक

Nokia 105 4G और Nokia 110 4G दोनों फोन पाली कार्बोनेट बॉडी के साथ आते हैं तथा नए रीडआउट फीचर को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा ये दोनों डिवाइस 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करती हैं। VoLTE कॉल करने की सुविधा भी मिलती है। इनमें आपको वायरलेस और वायर्ड एफएम रेडियो की सुविधा भी दी जाती है। इनके फ्रंट में एक चमकदार एलईडी लाइट भी दी गई है।

Nokia 105 4G और Nokia 110 4G फोन के फीचर्स

आपको बता दें कि इन दोनों फोन्स में आपको 1,020mAh की बैटरी दी जाती है। जो इनको लंबा बैटरी बैकअप प्रदान करती है। बता दें कि ये दोनों फोन डुअल-सिम 4जी मोड में 12 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम हैं। इनमें आपको 1.8-इंच QQVGA डिस्प्ले मिलती है। एक एक्सपेंडेबल मेमोरी स्लॉट भी इनमें दिया जाता है।

इनके अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें एमपी3 प्लेयर, बिल्ट-इन गेम्स, सीरीज 30+ ओएस, सिंगल या डुअल सिम और रिमूवेबल बैटरी की सुविधा भी दी जाती है। Nokia 105 4G को आप काला, नीला तथा लाल रंग में खरीद सकते हैं जब की Nokia 110 4G को पीला , एक्वा और काले रंग में पेश किया गया है।