नोकिया ने मार्केट में अपने पुराने फ़ोन पर काफी दाम घटा दिए हैं। इंडियन मार्केट में फिर से वापसी करने के लिए नोकिया ने हर एक पैंतरे अपनाए हैं। नोकिया के बेहतरीन फ़ोन खरीदना अब बेहद आसान हो गया है। एक समय था जब नोकिया का ही बोलबाला हुआ करता था। HMD Global ने पिछले साल लांच किये अपने जबरदस्त फोन Nokia G42 की कीमतें घटा दी है। नोकिया का यह फ़ोन फीचर्स में अच्छा होने के साथ ही लुक में भी क्रेजी है।
कंपनी इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश करती है। लेकिन कंपनी ने 6GB रैम वाले वेरिएंट में ही कटौती की है। बता दें की इस फोन का रियर पैनल 65% रिसाइकल्ड प्लास्टिक से निर्मित हुआ है। इस स्मार्टफोन के साथ में 20W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है।
Nokia G42 के नए दाम
जानकारी के लिए बता दें की HMD ग्लोबल ने पिछले साल नवंबर में Nokia G42 के 6GB रैम वेरिएंट को लांच किया था। उस समय इस फोन को 12,599 रुपये की कीमत पर लाया आगया था। लेकिन अब इस फोन पर कंपनी ने 900 रुपये की छूट दे दी है। जिसके बाद ग्राहक इस फोन को अब मात्र 11,699 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को मार्केट में सो पिंक, सो ग्रे और सो पर्पल कलर ऑप्शन में लांच किया गया। है
Nokia G42 के फीचर्स
इस फोन में आपको 6.56-इंच की HD+ डिस्प्ले दी जाती है। जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1612 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी जाती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट को दिया गया है। यह फोन 6GB रैम और 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ में पेश किया गया है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह फोन रन करता है।
कैमरा तथा बैटरी
इस फोन में आपको काफी अच्छी क्वालिटी का कैमरा तथा पावरफुल बैटरी दी जाती है। बता दें की इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी हुई है, जो की 20W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।