HMD Global जो Nokia के फोन बनाती है इस कंपनी एक और किफायती स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च किया है। इस नए बजट स्मार्टफोन को कंपनी ने HMD Key के नाम से पेश किया है। यह स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। आइये इस फोन के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
HMD Key Display and Processor
HMD Key फोन में 6.52 इंच की दमदार प्लस एचडी डिस्प्ले दी गई है। जो 576X1280 रीजोलुशन और 60 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इसकी brightenss को 460 निट्स तक बढाया जा सकता है। इस बजट स्मार्टफोन में Unisoc 9832E चिपसेट दिया गया है। यह फोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। अगर आपको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत हो तो इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
HMD Key camera Battery
कैमरे की बात करें तो फोन के बैक में 8MP का सिंगल रियर कैमरा मिलता है जिसमें LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4000 mAh की बैटरी के साथ आता है जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में USB Type-C पोर्ट, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, FM रेडियो, और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
HMD Key price
HMD Key को यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सिर्फ GBP 59 (लगभग ₹6,300) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि यह फोन भारत या अन्य देशों में कब उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि इससे पहले HMD Global ने HMD Arc को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। साथ ही पिछले महीने यानी दिसंबर में कंपनी ने HMD Skyline Blue के Topaz एडिशन को भी पेश किया था।