नई दिल्ली: नोकिया का नाम आते ही लोगों के दिलों में 1100 की घंटी बजने लगती है। वैसे तो नोकिया ने 7G पर काम करना शुरू कर दिया है। 5G अभी तक पूरी तरह से काम भी नहीं करने लगा है, उससे पहले ही 2 कदम आगे बढ़ गई कंपनी। नोकिया फिनलैंड की कंपनी है। चीनी मोबाइल कंपनियां इस वक्त में इंडिया में काफी हावी हो रही है। नोकिया कोई भारतीय बाजार में कोई टक्कर देने वाला नहीं था। लेकिन नोकिया ने ही समय के साथ एंड्राइड में अपडेट नहीं किया। भोकाली फीचर्स के साथ अपने पुराने मॉडल Nokia 1100 Nord Mini को फिर से लांच करने की तैयारी की जा रही है।

Nokia 1100 Nord Mini Features

Nokia 1100 Nord Mini के अंदर आपको आधुनिकक फीचर्स दिए जा रहे हैं। फ़ोन की स्क्रीन में 2K रिज़ॉल्यूशन दिया हुआ है और 3.7-इंच की मीडियम डिस्प्ले दी गई है। यह ऑप्टिक्स सिस्टम के साथ 8GB रैम वेरिएंट में उतारा जाना है। 256GB ROM इसमें दिए जाने की सम्भावना है। Nokia डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट का उपयोग करता है। ताज़ा हिंदी समाचार डॉट ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह स्टोरी की है।

Nokia 1100 Nord Mini बैटरी और रैम

Nokia 1100 फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं यह दो कैमरे से लैस है जिसका पहला कैमरा 64MP का रियर सेंसर और दूसरा 12MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर दिया गया है। सके अलावा सेल्फी लेने के लिये इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर है।

Nokia 1100 फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इस फोन को लंबे समय तक पावर देने के लिए इसमें दमदार 6200mAh बैटरी दी गई है।