नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ने इन दिनों ग्लोबल मार्केट में अपने दो धांसू फोन लॉन्च किये है। जो HMD Arc और HMD Skyline Blue नाम से पेश किये गए है। दोनों ही स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स का खुलासा हुआ है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है।
HMD Arc Specifications
HMD Arc में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो 6.52 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। जो 576X1280 पिक्सल रीजोलुशन प्रदान करती है। इसमें एलसीडी स्क्रीन दी गई है। कंपनी HMD Arc फोन में UNISOC 9863A प्रोसेसर प्रदान करती है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज प्रदान किया गया है। फोटोग्राफी के लिए HMD Arc फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो 10W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
HMD Skyline Blue Topaz Edition Features
HMD Skyline Blue Topaz Edition में 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। कंपनी ने इस फोन में फोटोग्राफी के लिए हाई क्वालिटी का 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। इसके अलावा 50 एमपी का टेलीफोटो कैमरा और 13 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें कंपनी 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑफर कर रही है।
price
दोनों फोन की कीमत की बात की जाए तो HMD Skyline Blue Topaz Edition के बेस्ड वेरिएंट 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत GBP 399 (लगभग 42,900 रूपये) के करीब है। जबकि 12 जीबी रैम 256 जीबी वेरिएंट की प्राइस GBP 499 (लगभग 53,600 रूपये) के करीब है। HMD Arc फोन की कीमत का अभी तक खुलासा नही हुआ है। फिलहाल दोनों फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किये गए है।