नई दिल्ली। एक समय ऐसा था जब नोकिया के फोन ने पूरे भारत में गदर मचाया हुआ था। लोग इसी फोन को खरीदना ज्यादा पसंद करते थे। क्योकि लोगों के बीच इस फोन ने अपनी विश्वस्नीयता की पहचान बनाई थी। लेकिन धीरे धीरे दूसरी कंपनियों ने नए नए फीचर्स के फोन लाकर इसे पीछे पछाड़ दिया। अब एक बार फिर से नोकिया ने अपनी पहचान वापिस लाने के लिए पहले से काफी बेहतर फोन लाकर मोबाइल बाजार में तहलका मचाया दिया है। नोकिया फिर से मोबाइल फोन इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है| ग्राहको की पसंद के देखते हुए नोकिया ने Nokia C2 2nd Edition 2022 को मार्केट में उतारा है|
Nokia C2 2nd Edition Launch
नोकिया ब्रांड कंपनी ने आते ही लोगों के बीच ऐसा भरोसा बनाया हैं जिसके चलते आज भी लोग स स्मार्टफोन को लेना ज्यदा पंसद करते है। नोकिया ने एक बार फिर से अपने मोबाइल इंडस्ट्री में कदम रखते हुए नए नए मोबाइल फोन लॉन्च करके सभी को हैरत में डाल दिया हैलॉच के जाने वाले सभी फोन कम कीमत के साथ शानदार फीचर्स वाले फोन साबित हो रहे हैं| इसी को ध्यान में रखते हुए नोकिया ने यह अपना Nokia C2 2nd Edition Launch किया है जो कि ₹7000 से भी कम कीमत में आपको एक अच्छा फोन देखने को मिल जाएगा|
Nokia C2 2nd Edition की कीमत
यदि आप पेश किए जाने वाले नोकिया के स फोन को खरीदना चाहते है तो नोकिया कंपनी द्वारा Nokia C2 2nd Edition की कीमत सबसे कम रखी गई है | आपको मार्केट में Nokia C2 2nd Edition Price ₹6990 तक में देखने को आसानी से मिल जाएगा तो अगर आप सस्ते दामों में यह फोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से नोकिया C2 सेकंड एडिशन खरीद सकते हैं |