Infinix Note 50s: इनफिनिक्स का 27 मार्च को एक फ़ोन भारत में लॉन्च हुआ था। ‘नोट 50’ सीरीज Infinix Note 50x 5G लॉन्च होने के साथ ही काफी सुर्खियां बंटोर रहा है। इस मोबाइल की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है। फ़ोन में Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहद उम्दा है। इस मोबाइल को कंपनी जल्द ही इंडिया मार्केट में भी लॉन्च करेगी। 18 अप्रैल को Infinix Note 50s 5G+ बिकने के लिए मार्केट में आ जाएगा।

Infinix Note 50s 5G

Infinix Note 50s 5G+ फ़ोन को 18 अप्रैल के दिन इंडिया में लॉन्च किया जाना है। यह कंपनी के बेहतरीन क्वालिटी वाला 5जी प्लस फोन है। ब्रांड में कोई कमी नहीं है। चाइनीज है और अच्छी क्वालिटी के लॉन्च किए जा रहे हैं। मोबाइल को कई कलर ऑप्शन में उतारा जा रहा है। Titanium Grey (Metallic Finish) आपको काफी पसंद आएगा। Ruby Red (Metallic Finish) रंग का मोबाइल लड़कियों को आकर्षित करेगा। Marine Drift Blue (Vegan Leather, Scent-Tech) सभी उम्र के लोगों को बेहद पसंद आएगा।

खुशबू वाला पहला फोन

तकनीक तो काफी आ रही है मार्केट में। लेकिन हाल ही में लॉन्च की लाइन में लगे फ़ोन की बात की कुछ अलग है। इस फ़ोन में आपको क्वालिटी के साथ ही नया फीचर्स भी मिल रहा है। सुनने में आपको भले ही विचित्र लगे, लेकिन यह सच है कि इस फोन से आपको लगातार खुशबू आती रहेगी। इनफिनिक्स नोट 50 सीरीज में Microencapsulation Technology ली गई है। फ़ोन में लगे मरीन ​ड्रिफ्ट ब्लू कलर मॉडल में उसका बैक पैनल महकता रहेगा। Scent-Tech फीचर के चलते इसके हाथ रगड़ने पर इत्र से भी अच्छी महक आयेगी।

Infinix Note 50x 5G स्पेसिफिकेशन्स

फ़ोन में आपको 6.7″ 120Hz Display दी गई है। प्रोसेसर के रूप में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate विकल्प दिया गया है। कीमत के आधार पर 8GB RAM + 128GB Storage फ़ोन दिया गया है। इसे 12GB RAM तक बढ़ाया जा सकता है। 50MP Rear Camera और 8MP Selfie Camera भी इसमें दिया गया है।