Samsung-OnePlus के फोल्डेबल फोन पहले से भारत में सेल हो रहे है। लेकिन अब नथिंग कंपनी को लेकर जानकारी मिली है नथिंग कंपनी भी अपना फोल्डेबल फोन लेकर आने वाली है। रेंडर पर नथिंग के फोल्डेबल फोन का पहला लुक सामने आया है। जो Nothing Fold (1) फोन होगा। अगले साल 2025 में Nothing Fold (1) फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। फोल्डेबल नथिंग के कुछ फीचर्स और लुक का खुलासा हुआ है।
Nothing Fold (1) Concept
Nothing Fold (1) में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेट होने की उम्मीद है। इस फोन का डिजाइन काफी यूनिक होने वाला है। Nothing Fold (1) की हिंज पर भी लाइटिंग वाली डिस्प्ले होगी। इस वजह से यह फोन अन्य फोल्डेबल के मुकाबले ज्यादा आकर्षक लगता है।
Nothing Fold (1) Features
Nothing Fold (1) फोन में मीडियाटेक dimensity 9400 प्रोसेसर होगा। जो एक लेटेस्ट प्रोसेसर माना जा सकता है। Nothing Fold (1) फोन में 1TB का स्पेस होने की उम्मीद है। अगर बात की जाए रैम के बारे में तो इसमें 16 जीबी की रैम होगी। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो इसमें 5,500 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में वायर चार्ज और वायरलैस चार्ज दोनों ही ओप्शन देखने को मिलेगे।
Nothing Fold (1) price
Nothing Fold (1) फोन अनुमानित कीमत का खुलासा हो चूका है। इस फोन की अनुमानित कीमत 799 यूरो यानी की 80 से 85 हजार रुपये के करीब है। जबकि मौजूदा वनप्लस और सैमसंग के फोल्डेबल फोन की कीमत की बात की जाए तो 1 लाख से ज्याद है। ऐसे में Nothing Fold (1) फोल्डेबल फोन एक किफायती प्राइस वाला फोन माना जा सकता है। नथिंग का यह फोल्डेबल फोन लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला मार्केट में मौजूद फोल्डेबल फोन के साथ होगा।