नथिंग फोन 3 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है और अब इसके बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर नए स्मार्टफोन का एक टीज़र शेयर किया है। इस टीज़र में फोन के दाहिने साइड में पावर बटन और बाएं साइड में वॉल्यूम बटन दिखाई दे रहा है। एक एक्स्ट्रा बटन की मौजूदगी को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह डिवाइस में iPhone 15 सीरीज जैसा एक्शन बटन हो सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Realme 12 में भी इसी तरह का डायनेमिक बटन देखने को मिलता है।
Nothing Phone 3 New Update
एक्शन बटन एक खास शॉर्टकट बटन होता है। इससे काफी सारे अलग-अलग काम एक्शन बटन से एक साथ हो जाते है। यह यूज़र्स का समय बचाने में मदद करता है। Nothing Phone 2 के मुकाबले Nothing Phone 3 में कई सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने स्मार्टफोन के क्विक सेटिंग्स मेन्यू में भी कुछ बड़ा बदलाव किया हैं। अब वाई-फाई टॉगल का साइज छोटा किया गया है और एक नया मोबाइल डेटा टॉगल भी जोड़ा गया है। ब्राइटनेस स्लाइडर को नीचे की ओर शिफ्ट किया गया है और रिंग और वाइब्रेशन मोड के बीच अब एक स्लाइडर का ऑप्शन भी है। ये बदलाव यूज़र्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं।
Nothing Phone 3 Processor and other details
Nothing Phone 3 को पहले ही कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है और बीआईएस सर्टिफिकेशन पर इसकी लिस्टिंग भारत में इसके लॉन्च की ओर इशारा करती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा और कैमरा भी पहले से कहीं बेहतर होने की उम्मीद है।
Nothing Phone 3 Price And Launch Date
हाल ही में कंपनी ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) लॉन्च किया है जिसकी कीमत 12,000 रुपये से शुरू होती है। वहीं पिछले साल जुलाई में Nothing Phone (2) को लॉन्च किया गया था। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि Nothing Phone 3 इस साल जुलाई में बाजार में उतरेगा। इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है।