फोटोग्राफी के लिए DSLR बेस्ट माना जाता है। लेकिन DSLR को हर जगह केयरी करना और उसको चलाना थोडा हमारे लिए चुनौती भरा हो जाता है। अब इन दिनों मार्केट में वीवो ने 200 मेगापिक्सल का कैमरा वाला वीवो X200 सीरीज फोन लॉन्च किया है। बताया जा रहा है की इस फोन में DSLR जैसी ही हाई क्वालिटी फोटो खिची जा सकती है। कैमरा के मामले में इस फोन को काफी अच्छे रिव्यू मिले है। अगर आप DSLR खरीदने का सोच रहे है तो उसके पहले वीवो X200 सीरीज फोन में मिल रही है हाई क्वालिटी कैमरा परफ़ॉर्मेंस देख लीजिए। हो सकता है की आपको वीवो X200 सीरीज फोन पसंद आ जाए। आइये वीवो X200 सीरीज में मिल रहे कैमरा के बारे में थोडा डिटेल्स में जान लेते है।

Camera in Vivo X200 series

Vivo X200 series में कंपनी ने दो मोडल पेश किये है। पहला वाला मोडल Vivo X200 है और दूसरा वाला मोडल इसका ही प्रो वर्जन Vivo X200 pro है। अगर बात की जाए Vivo X200 फोन में मिलने वाले कैमरा के बारे में तो इसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT (OIS) के साथ मिल जायेया। इसके अलावा दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड (सैमसंग JN1) के साथ मिल जाता है। इसमें तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल (सोनी IMX882, 3x जूम) टेलीफोटो लेंस के साथ आयेगा।

अब बात की जाए इसके पर वर्जन यानी की Vivo X200 pro फोन में मिलने वाले कैमरा की तो इसमें आपको  200 मेगापिक्सल (सैमसंग HP9, 3.7x जूम) टेलीफोटो लेंस मिल जाता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड (सैमसंग JN1) और 50 मेगापिक्सल सोनी LYT (OIS) कैमरा होगा। यह सभी हाई क्वालिटी कैमरा माने जाते है। जो कही न कही DSRL को मात देने वाले है।

अगर आप सिर्फ फोटोग्राफी के लिए DSLR खरीदने के बारे में सोच रहे है तो एक बार जरुर Vivo X200 series के कैमरा चेक करे। DSRL को हर जगह संभालना थोडा मुश्किल हो सकता है अगर यही कैमरा क्वालिटी आपको स्मार्टफोन में मिल सकती है। तो यह आपके लिए काफी आसान भी हो सकता है।