नई दिल्ली। चाहे Jio हो या Airtel या फिर किसी और सेल्युलर ऑपरेटर का सिम कार्ड आप यूज करते हैं, तो इन सभी के रिचार्ज प्लान महंगे होते जा रहे हैं। कई बार इनको रिचार्ज कराना भारी पड़जाता है। दरअसल हर कंपनी कहती महीने भर का है लेकिन मिलते कुल 28 दिन हैं। लेकिन पेमेंट पूरे महीने का करना पड़ता है। आज इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे डेवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लाने के बाद आप बिना रिचार्ज कराये बात कर सकते हैं, इससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी। यदि ये डेवाइस आप लेना चाहें तो आप ऑनलाइन भी इसे खरीद सकते हैं।

आज जो डेवाइस काफी चर्चा में है उसे लोग Baofeng BF-888S Walkie Talkie Two Way Radio के नाम से जानते हैं। ये डिवाइस इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में है, ये डिवाइस ऐसी जगह पर काफी उपयोगी होता है जहां लगातार ऑनलाइन बातचीत करनी होती है। इस डिवाइस को मंगाने के लिए आपको कुछ खास मेहनत नहीं करना होगा, बस आप चाहें तो ऑनलाइन ऑर्डर करके घर बैठे मंगा सकते हैं। यदि इस डिवाइस की कीमत को देखें तो आप तुरंत इसे खरीदने के लिए उतावले हो सकते हैं। इस डिवाइस पर MRP 4,000 रुपए लिखा है, लेकिन यदि आप इसे अभी खरीदते हैं तो आपको इस पर 55% डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 1,799 रुपए होगी।

यदि आपको ये डिवाइस पसंद आती है तो आप आज ही ऑर्डर करें तो ये Walkie Talkie आपके एड्रेस पर 19 फरवरी तक डिलीवर हो जाएगी। इस डिवाइस की जो सबसे बड़ी खासियत है वो ये है कि इससे आप 6 किलोमीटर के रेंज में कहीं भी बात कर सकते हैं वो भी एकदम फ्री में।

BAOFENG BF-888s UHF High Power Intelligent  भी वैसा ही डेवाइस हैं इसे भी आप आसानी से फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस डिवाइस पर सेलिंग के लिए MRP 5,999 रुपए दर्ज है। लेकिन इसे आप 35% डिस्काउंट पर 3,899 रुपए में खरीद सकते हैं। इसे खरीदने पर आपको साथ में Solid Shell, Anti Wear भी मिलेगा। इस डेवाइस की साउंड क्वालिटी फोन से भी ज्यादा क्लीयर मिलेगी। खास बात यह है कि आप चाहें तो इसके Car,  चलाते और Biking करते समय भी उपयोग कर सकते हैं।