नई दिल्ली। दीपावली के त्यौहार से पहले ग्राहकों के बढ़ती होड़ को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने अपना ‘बॉस 72-घंटे रश’ पेश किया है। इस ऑफर के तहत  आप इलेक्ट्रिक को काफी कम कीमत पर खरीद सकेगें। यह ऑफर एक सीमित समय के ले लागू किया गया है। यदि आप इसका फायदा उठाना चाहते है तो   10 से 12 अक्टूबर के बीच ओला एस1 स्कूटर को 49,999 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं, साथ ही इसमें 25,000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त कर  सकते हैं। यह ऑफर 12 अक्टूबर तक वैध है।

ओला इलेक्ट्रिक की ‘BOSS 72-hour Rush’ ऑफर से ग्रहाकों को क बड़ा फायदा मिलने वाला है। यह फेस्टिव सीजन के लिए कंपनी की सबसे बड़ी सेल भी है।जिसमें ग्राहक ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 49,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही, S1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रुपए तक की छूट पा सकते है।  इसके साथ ही आपको 5,000 रुपए का फ्लैट एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

‘BOSS 72-hour Rush’ के फायदे

त्योहारी सीजन में कपंनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बढ़ाने के लिए इसकी कीमतो में ऑफर्स के तरह कमी कर रही है। हालांकि, यह प्रमोशनल कीमत सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है

– ओला एस1 एक्स 2kWh: अब सिर्फ 50,000 रुपये में उपलब्ध

– ओला एस1 प्रो: मूल कीमत से 25,000 रुपये की छूट

– एक्सचेंज बोनस: ओला एस1 प्रो पर 5,000 रुपये

– बैटरी वारंटी: 8 साल या 80,000 किलोमीटर की मुफ्त बैटरी वारंटी (7,000 रुपये मूल्य की)

– फाइनेंसिंग विकल्प: चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक

– मुफ्त चार्जिंग क्रेडिट: 7,000 रुपये मूल्य का और 6,000 रुपये मूल्य का मुफ्त MoveOS+ अपग्रेड

के साथ मास-मार्केट S1 X सीरीज की कीमत क्रमशः 74,999 रुपए, 87,999 रुपए और 101,999 रुपए पर उपलब्ध है।

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने #HyperService नाम का अभियान शुरू किया, जिसका उद्देश्य इस साल दिसंबर तक अपने नेटवर्क को दोगुना करके 1,000 सेंटर तक पंहुचाना है। इसके अलावा, देशभर में अपनी सेल्स और सर्विस नेटवर्क का विस्तार करना है। इसके लिए ओला इलेक्ट्रिक 2025 के अंत तक अपने नेटवर्क को 10,000 तक बढ़ाने की योजना बना रही है। “