वनप्लस आगामी दिनों में अपने दो धाकड़ फोन OnePlus 13 और OnePlus 13R लेकर आने वाली है। यह दोनों ही फोन 7 जनवरी 2025 के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले है। आपमें से काफी लोग सोच रहे होगे की इन दोनों में से कौनसा मॉडल खरीदा जाए। अगर आप प्रोसेसर के बारे में सोचकर किसी एक का चुनाव करना चाहते है तो आपके लिए कौनसा बेस्ट होगा आइये जान लेते है।
OnePlus 13 Price in India (Leak)
OnePlus 13 की कीमत के बारे में कंफर्म खुलासा नही हुआ है। लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 13 की कीमत 67,000 से 70,000 हजार के बीच रहने वाली है।
OnePlus 13R Price in India (Leak)
जबकि OnePlus 13R की कीमत की बात की जाए तो यह फोन कंपनी तीन वेरिएंट 8GB/128GB, 8GB/256GB और 16GB/256GB के साथ उतारने वाली है। जिसकी संभवित कीमत क्रमश: 39,999 रुपये, 42,999 रुपये और 45,999 रुपये के करीब रहने वाली है। OnePlus 12R को कंपनी ने इसी प्राइस के साथ लॉन्च किया था। इस वजह से माना जा सकता है की OnePlus 13R भी इतनी ही कीमत के साथ पेश हो सकते है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नही दी गई है।
OnePlus 13 vs OnePlus 13R processor
लेकिन आज हम आपको दोनों ही फोन के प्रोसेसर के बारे में बताने वाले है। अगर बात की जाए OnePlus 13 में मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में तो OnePlus 13 में स्नपड्रैगन 8 एलाइट मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रोसेसर होगा। जबकि OnePlus 13R फोन में कंपनी स्नपड्रैगन 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर देने वाली है। वैसे तो दोनों ही प्रोसेसर अच्छे ही माने जाते है। लेकिन SNAPDRAGON 8 GEN 3 के मुकाबले Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर ज्यादा पावरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर माना जाता है। अब आप अपने हिसाब से देखते हुए फोन को खरीद सकते है।