नई दिल्ली। भारत के मार्केट में आपको हर ब्रांडेड कपंनियों के शानदानर फोन देखने को मिलते है। जिन्हे ग्राहक खरीदना पसंद कर रहे है। इन सभी ब्रांडेड फोन में इस समय OnePlus की  13 सिरिज लोगों को बेहद पसंद  रहा है, कपंनि ने इस फोन में ऐसे शानदार फीचर्स दिए है जिसे देखकर लोगो का मन इसे खऱीदने के ले बेताब है। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैष तो आइए जानते है इस फोन की खासियत के बारे में..

चीन में लॉन्च हुए इस  OnePlus 13 स्मार्टफोन में कपंनी ने कई लेटेस्ट फीचर्स दिए है। इस फोन में आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ  12GB की रैम देखन को मिलेगी। कपंनी इस फोन को जनवरी 2025 तक भारत में लॉन्च कर सकती है।

OnePlus 13 की कीमत

OnePlus 13 की कीमत के बारे में बात करें तो बाजार में इस फोन के चार वेरिएंट देखने को मिल सकते है। जिसमें 12GB + 256GB वैरिएंट वाले फोन की कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,100 रुपये) और हाई-एंड 24GB + 1TB मॉडल की कीमत CNY 5,999 (लगभग 70,900 रुपये)के करीब की देखने को मिल सकती है। इसमें क्वाड-कर्व्ड डिज़ाइन है।

OnePlus 13 के फीचर्स

OnePlus 13 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन की स्र्कीन 6.82-इंच की BOE X2 OLED डिस्प्ले के साथ आती है जो 120 Hz से अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 1440p रिज़ॉल्यूशन देखने को मिलता है। यह फोन Android 15 पर ColorOS 15 काम करता है।

OnePlus 13 कैमरा

OnePlus 13 के कैमरे के बारे में बात करे तो इस फोन में तीन कैमरे देखने को मिलेगें। जिसमें पहला कैमरा 50-मेगापिक्सल का है वहीं सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।