OnePlus 13R भारत में 7 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। ग्लोबल मार्केट में इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके है। चीन में OnePlus 13R पहले से ही लॉन्च किया गया है। लेकिन माना जा रहा है की चीन और भारत के OnePlus 13R में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है। जैसे की बैटरी में कुछ अंतर होगा। अमेजन की माइक्रोसाइट पर पहले से OnePlus 13R के डिजाइन सामने आ चुके है। लेकिन अब एक पॉपुलर टिप्सटर ने अपकमिंग स्मार्टफोन के पुरे डिजाइन की जानकारी दी है। इस फोन के टॉप और बॉटम फ्रेम डिजाइन को देखा जा सकता है।
OnePlus 13R Display
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 1264×2780 पिक्सल रेजॉलूशन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इसके अलावा फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।
OnePlus 13R Specifications and Design
X पर एक यूजर द्वारा OnePlus 13R के डिजाइन रेंडर की जानकारी दी गई हैं। जिससे फोन का पूरा लुक सामने आ गया है। डिजाइन में साइड फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर्स, पावर बटन और अलर्ट स्लाइडर नजर आ रहे हैं। टॉप पर माइक्रोफोन, सिंगल सेकंडरी स्पीकर और IR ब्लास्टर की जगह दिखती है। वहीं बॉटम में Type-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और सिम ट्रे दी गई है।
रेंडर में फोन को Astral Trial और Nebula Noir कलर ऑप्शन में दिखाया गया है। जिसे OnePlus ने माइक्रोसाइट्स के जरिए पहले ही कंफर्म किया है। फोन के रियर में बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। जिसमें तीन कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश रिंग है। डिस्प्ले फ्लैट है और सेल्फी कैमरा के लिए टॉप के सेंटर में होल पंच कटआउट दिया गया है। बेजल्स चारों ओर एक समान और पतले हैं जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं।
OnePlus 13R Battery
OnePlus 13R की Amazon माइक्रोसाइट के अनुसार फोन में 6400 mAh बैटरी के बजाय 6000 mAh की बैटरी दी जाएगी जो OnePlus 13 के जैसी है। माना जा रहा है कि फोन सिंगल वेरिएंट में आएगा जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज होगा।