OnePlus 13R जो फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 का टोंड डाउन वर्जन माना जाता है। यह फ़ोन 7 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। हाल ही में एक लीक में फोन को ब्लैक और व्हाईट दो कलर वैरिएंट में देखा गया है। OnePlus 13R में मिलने वाले संभवित फीचर्स भी सामने आये है।
OnePlus 13R Photo Leak
पॉपुलर टिपस्टर ने X पर OnePlus 13R की फोटो शेयर की हैं जिससे फोन का बॉक्सी डिज़ाइन और गोल किनारे दिख रहे हैं। रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सिस्टम और फ्लैशलाइट के साथ सर्कुलर आइलैंड है। डिस्प्ले में पंच होल पैटर्न और कम बेज़ल होंगे। फोन का डिज़ाइन पतला है और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ स्क्रीन सिक्योर की गई है। ब्लैक वर्जन में मैट फिनिश है जबकि व्हाईट कलर में मोती जैसा शाइन देखने को मिल रहा है।
OnePlus 13R Display
OnePlus 13R फोन में कंपनी 6.78 इंच की बड़ी 1.5K LTPO डिस्प्ले और 50MP हाई क्वालिटी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है।
OnePlus 13R processor And AI Features
अपने ऑफिशियल लॉन्च से पहले OnePlus कंपनी ने पुष्टि की है कि OnePlus 13R में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर होगा। इसमें AI फीचर्स का एक सेट मिलेगा जिसमें कैमरा सिस्टम, एआई नोट्स, एआई क्लीनअप, एआई इमेजिंग और इंटेलिजेंट सर्च के लिए स्नैपशॉट फीचर शामिल होगे।
OnePlus 13R Battery
फोन में 6,000mAh की पावरफुल बड़ी बैटरी दी जाएगी जो OnePlus 12R की 5500mAh बैटरी से बड़ी है। इसे SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और अफवाहों के अनुसार यह 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कंफर्म जानकारी सामने नही आई है।