Oneplus 9 pro 5G: अगर आप भी फोन लेने का सोच रहे है.तो बिल्कुल भी देरी ना करें. आज हम आपको इस लेख में oneplus के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे. दमदार बैटरी और जबरदस्त कैमरे के साथ कम कीमत में खरीदें.इसमे 6.7इंच का AMOLED Display panel दिया गया है.इसमे 1440×3216 picsel+ रिसोलूशन उपलब्ध है.साथ ही 1300nits की ब्राइटनेस दी गई है.इसमे 120 Hz का रिफ्रेश रेट उपलब्ध है.
जानिए कैमरा
इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.इसका लेंस 8 मेगापिक्सल का है, जोकि 3.3×Optical zoom स्पोर्ट है.इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है.इसमे 32 मेगापिक्सल का सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा दिया गया है.
जानिए कीमत
इस फोन के दो वेरिएंट उपलब्ध है. इसके पहले वेरिएन्ट की बात की जाए तो, यह 8GB+128GB है. जिसकी कीमत तीसरी प्राइस कट के बाद ₹49,999 है.
इसका दूसरा वेरिएन्ट 12GB+256GB है. जिसकी कीमत पहले ₹59,199 थी, परंतु अब इस वेरिएंट की कीमत ₹54,999 है.
दमदार बैटरी
इसमें स्नैप ड्रैगन 888 प्रोसेसर उपलब्ध है.यह Android11 पर कार्य करता है. इसमे दमदार 45,000 mAh की बैटरी उपलब्ध है, जोकि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
जानिए Offers
Amazon से SBI के credit card से खरीदने पर 10% का डिस्काउंट उपलब्ध है. साथ ही ₹15,000 का एक्सचेंज ऑफर यूजर को दिया जाएगा.इस जबरदस्त लुक वाले फोन को आप ₹2,628 की No Cost EMI पर आसानी से खरीद सकते है.