OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में कदम रख सकता है और इस समय OnePlus Ace 5V को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसके फीचर्स भी लीक हो चुके हैं और इसे OnePlus 3V का successor माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus Ace 5V इस साल मार्च या अप्रैल के बीच लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस लॉन्च की तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। स्मार्टफोन के प्रोसेसर बैटरी और डिस्प्ले से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ चुकी है। साथ ही यह शॉर्ट फोकस ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और प्लास्टिक मिडल फ्रेम के साथ लॉन्च हो सकता है जो इसे और भी आकर्षक बना देगा।
OnePlus Ace 5V Processor (Laak)
चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर यूज़र Digital Chat Station के मुताबिक OnePlus Ace 5V स्मार्टफोन लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9350 SoC प्रोसेसर से लैस होगा। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि डिवाइस का प्रदर्शन पिछले मॉडल से कहीं बेहतर होगा और यह Qualcomm Snapdragon 8S Elite के मुकाबले भी दमदार हो सकता है। ऐसे में यूजर्स को एक बेहतरीन परफॉर्मेंस का अनुभव मिलने की उम्मीद है।
OnePlus Ace 5V Features
OnePlus Ace 5V के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1.5K फ्लैट डिस्प्ले और स्लिम बेजल्स के साथ पेश हो सकता है। इसके अलावा इसमें 7000mAh पावरफुल बैटरी पैक होने की संभावना है जो OnePlus Ace 5 से भी ज्यादा पावरफुल होगी। माना जा रहा है की यह स्मार्टफोन 30 मिनट में 0 से 100% चार्ज होने की क्षमता रखता है। इसमें ग्राहक को 0809 हैप्टिक मोटर भी मिल सकती है जिससे बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट और भारत में OnePlus Nord 5 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि Ace 3V को भी Nord 4 के रूप में पेश किया गया था।