नई दिल्ली। नए साल में OnePlus कपनी की ओर से 13R सीरिज का फोन पेश किया जाने वाला है। जिसके फीचर्स सामने आते ही यूजर्स इसका इंतजार बड़ी ही बेसब्री के साथ कर रहे है। इस फोन को पिछले साल लॉच किए गए फोन OnePlus 12R के अपग्रेड वर्जन के साथ उतारा जा रहा है। यह फोन मार्केट में 7 जनवरी तक पेश किया जाएगा।यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो आइए जानते है फोन के बारे में..
OnePlus 13 की खासियत
OnePlus 13R के लॉच होन से पहले सके फीचर्स लीक हो चुके है । जिसमे बताया गया है कि यह हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलेगा। इसमें AI-पावर्ड फीचर्स दिए जाने की बात कही गई है, इसके अलावा कई एंडवास फीचर्स दिए जा सकते है।
OnePlus 13R के फीचर्स
OnePlus 13R के फीचर्स के बारे में बात करें तो लीक खबर के मुताबिक इसमें इसकी स्क्रीन 6.78-इंच की (1,264×2,780 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले के साथ दी जा सकती है। सके लावा फोन में 12GB रैम देखने को मिल सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 15-बेस्ड ऑक्सीजनओएस 15.0 पर चल सकता है और इसमें इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा।
OnePlus 13R का कैमरा
OnePlus 13R के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा , और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिए जान की उम्मीद जताई जा रही हैं।
OnePlus 13R के लॉचिग के लेकर कहा जा रहा है कि इसे 7 जनवरी को भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट रात 9 बजे IST से शुरू होगा।