OnePlus Open 2 वनप्लस कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन होने वाला है। इस कंपनी का पहले से एक फोल्डेबल फोन OnePlus Open भारत में लॉन्च हो रखा है। OnePlus Open के सक्सेस को देखते हुए अब अपडेट वर्जन के साथ कंपनी OnePlus Open 2 लेकर आने वाली है। यह फोन आगामी दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। लेकिन इसके लॉन्च होने के पहले ही इसमें मिलने वाले फीचर्स के सारे राज खुल चुके है। अगर आप OnePlus Open 2 खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइये OnePlus Open 2 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जान लेते है।

OnePlus Open 2 Features (Leak)

OnePlus Open 2 में मिलने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा हो चूका है। लीक हुए फीचर्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है की कंपनी ने OnePlus Open 2 में कोई कसर नही छोड़ी है। इस फोन में प्रोसेसर से लेकर हाई क्वालिटी डिस्प्ले तक सबकुछ अप टू डेट मिलने वाला है। OnePlus Open 2 में मिलने वाले प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें कंपनी लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 एलीट प्रोसेसर देने वाली है। इन दिनों यह प्रोसेसर मार्केट में धूम मचा रहा है। इसके अलावा कंपनी 16 जीबी तक की रैम देगी और 1TB का तगड़ा स्टोरेज होने वाला है।

OnePlus Open 2 Display

OnePlus Open 2 में मिलने वाली डिस्प्ले से भी पर्दा उठा चूका है। इसमें कंपनी मेन डिस्प्ले 8 इंच की देने वाली है। जो LTPO डिस्प्ले होगी और 2K रीजोलुशन एवं 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। इसकी कवर डिस्प्ले 6.4 इंच की होगी जो AMOLED डिस्प्ले हो सकती है।

OnePlus Open 2 camera or Battery

OnePlus Open 2 में 50 मेगापिक्सल के बैक साइड तीन ट्रिपल कैमरा सेटअप होगे। इसके अलावा दो सेल्फी कैमरा 32 एमपी और 20 एमपी के होने वाले है। कंपनी OnePlus Open 2 में 5900 mAh की पावरफुल 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी देने वाली है। फिलहाल OnePlus Open 2 के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है। आगामी दिनों में OnePlus Open 2 के बारे में और खुलासा हो सकता है।