वैसे अगर देखा जाए तो वनप्लस कंपनी के फोन अन्य कंपनी के फोन के मुकाबले महंगे होते है। लेकिन कंपनी ने कुछ बजट कीमत में भी फोन लॉन्च कर रखे है। जिसमे से OnePlus N20 SE फोन कंपनी का मिड रेंज फोन माना जाता है। लॉन्च के टाइम इस फोन की कीमत 17,999 रूपये थे। लेकिन अब इस फोन की कीमत में भारी गिरावट देखने मिल रही है। इसके अलावा कंपनी कुछ बैंक ऑफर का एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी दे रही है। आइये OnePlus N20 SE फोन पर मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।

OnePlus N20 SE डिस्काउंट

OnePlus N20 SE फोन पर इन दिनों फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आज से कुछ दिनों पहले इस फोन की प्राइस 17,999 रूपये थी। लेकिन अब यह फोन फ्लिपकार्ट मात्र 9,990 रूपये में लिस्टेड हुआ है यानी की आपको मात्र 9,990 रूपये में यह फोन मिल जायेगा। इतना ही नही आप चाहे तो इस फोन पर और 5% का डिस्काउंट पा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करना होगा। आप मंथली सिर्फ 352 रूपये की EMI पर भी इस फोन को अपना बना सकते है।

OnePlus N20 SE फीचर्स

OnePlus N20 SE कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ मिल जायेगा। इसमें आपको 6.56 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाती है। इसके अलावा 4 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज का होगा। इस फोन के बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेट दिया गया है। जिसमे से 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसके अलावा अन्य दो कैमरा 50 एमपी और 2 एमपी के होने वाले है। सेल्फी खीचने के लिए कंपनी ने 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया है। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो इस सस्ते फोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाएगी। अब इतने सस्ते में आपको और या चाहिए। तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके इस फोन को अपना बनाये।