फोटोग्राफी के दिवानो के लिए वनप्लस ने मार्केट में One Plus Ace 5s लॉन्च किया है। जो मार्केट में धूम मचा रहे है। जो लोग फोटोग्राफी का शौक रखते है उन लोगो के लिए One Plus Ace 5s बेस्ट साबित होगा। क्योंकि कंपनी इसमें 200MP का फ्लैश लाईट के साथ कैमरा ऑफर कर रही है। जो DSLR को टक्कर देने वाला होगा। रियर कैमरा को यूजर्स 10X तक जुम भी कर पाएगे। इतना ही नही कंपनी One Plus Ace 5s में 6000 mAh की धाकड़ बैटरी भी ऑफर कर रही है। अगर आप हाई क्वालिटी कैमरा वाला फोन चाहते है तो One Plus Ace 5s के साथ जा सकते है।
One Plus Ace 5s Display
One Plus Ace 5s में मिलने वाली डिस्प्ले टिकाऊ और साइज़ में बड़ी होगी। अगर बात की जाए डिस्प्ले साइज़ की तो कंपनी इसमें 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दे रही है। जो 144 HZ रिफ्रेश रेट और 1080X2400 पिक्सल रीजोलुशन प्रदान करेगी। इसमें यूजर्स को लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा जो फोन को स्मूथ और तेज चलाने में मदद करेगा।
One Plus Ace 5s camera
One Plus Ace 5s में कंपनी धाकड़ कैमरा देने वाली है। शायद इतना धाकड़ कैमरा आज दिन तक किसी डिवाइस में नही देखा होगा। फोन के बैक साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे से फोटोग्राफी के लिए 200MP का रियर कैमरा फ्लैश लाईट के साथ है। इसके अलावा सेकंडरी कैमरा 24MP और 8MP के है। बात करे सेल्फी कैमरा की तो 43 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो आपकी चमचमाती हुई सेल्फी खीचके देगा।
One Plus Ace 5s Battery
जो फोन बार-बार चार्ज करने की समस्या से पीड़ित है उन लोगो के लिए भी One Plus Ace 5s बेस्ट होगा। इसमें कंपनी ने 6000 mAh की बैटरी दी है। जो फास्ट चार्ज होगी माना जा रहा है की One Plus Ace 5s मात्र 28 मिनट में 100% चार्ज होगा।
One Plus Ace 5s price & launch date
One Plus Ace 5s की प्राइस और लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी नही दी है। यह जानकारी हमने अन्य सोशल मिडिया प्लेटफोर्म से प्राप्त करके आपके साथ साझा की है। इसलिए पोस्ट सो प्रतिशत सही नही मानी जा सकती।