Oppo ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Oppo Find X8 में एक बेहतरीन और उपयोगी फीचर पेश किया है जिसे ‘Powered Off Finding’ कहा जाता है। इस फीचर के तहत अगर आपका फोन स्विच ऑफ है तो भी आप उसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर पहले google pixel 8 series और oneplus के Oxygen 15 में देखा गया था। अब Oppo ने इसे अपने Find X8 और X8 pro में भी रोलआउट किया है। ये स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए थे और इनमें MediaTek Dimensity 9400 Chipset का इस्तेमाल किया गया है। जो स्मार्टफोन को और भी दमदार बनाता है। यह नया फीचर उपयोगकर्ताओं को फोन खो जाने या स्विच ऑफ होने पर भी उसे आसानी से ढूंढने की सुविधा देगा जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।
Powered Off Finding वाले oppo के पहले मोडल्स
रिपोर्ट के मुताबिक Oppo के Find X8 और X8 pro स्मार्टफोन अब गूगल के ‘Find My Device’ फीचर से लैस होने वाले पहले ओप्पो डिवाइस हैं। इन फोन्स के यूजर्स अब पावर मेन्यू में एक नया संदेश देखेंगे जिसमें लिखा होगा “You can locate this phone with ‘Find My Device’ even when powered off”। इसके अलावा ‘Find My Device’ सेक्शन में यूजर्स को इस नए फीचर के बारे में भी जानकारी मिलेगी। जिसमें बताया गया है कि फोन स्विच ऑफ या बैटरी डाउन होने के बावजूद उसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जिनका फोन चोरी हो जाए या कहीं गुम हो जाए क्योंकि इससे फोन को ढूंढना अब और भी आसान हो जाएगा।
Oppo Find X8 series specifications
Oppo की Find X8 सीरीज स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED Infinite डिस्प्ले दिया गया है जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। बेस वेरिएंट में 6.59 इंच का डिस्प्ले है जबकि प्रो वेरिएंट में यह 6.78 इंच का है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्ट किया गया है जो इसे ड्यूरेबल बनाता है। फोटोग्राफी के लिए इन फोन्स में 50MP का मेन कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे यूजर्स को बेहतरीन फोटो क्वालिटी मिलती है। बैटरी के बात करे तो Oppo Find X8 सीरीज में 5910mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 80 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है इससे फोन फास्ट चार्ज होगा।