Oppo Find X8 Ultra Launched: अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो बड़ी बैटरी, खूब सारी रैम और पूरी तरह से वॉटरप्रूफ हो, तो ओप्पो (Oppo) का नया फोन आपके लिए एकदम सही हो सकता है। ओप्पो ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड X8 अल्ट्रा (Oppo Find X8 Ultra) लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने इसे चीन में ही उतारा है। ये नया ओप्पो एक्स-सीरीज फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Snapdragon 8 Elite) चिपसेट और 16GB तक रैम के साथ आता है। इसमें आपको 2K रिजोल्यूशन वाली 6.82 इंच की शानदार एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो इसके पीछे पांच कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से चार लेंस 50-मेगापिक्सल के हैं और एक 2-मेगापिक्सेल का स्पेक्ट्रल सेंसर है। फोन में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। मौजूदा ओप्पो फाइंड X8 और फाइंड X8 प्रो मॉडल्स की तरह, फाइंड X8 अल्ट्रा भी IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि ये पूरी तरह से पानी में भी खराब नहीं होगा।
Oppo Find X8 Ultra की कीमत
रैम और स्टोरेज
12GB रैम + 256GB स्टोरेज: CNY 6,499 (लगभग ₹76,000)
16GB रैम + 512GB स्टोरेज: CNY 6,999 (लगभग ₹82,000)
सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ टॉप 16GB रैम + 1TB स्टोरेज: CNY 7,999 (लगभग ₹94,000)
ये फोन तीन कलर ऑप्शन्स में मिलेगा: होशिनो ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और मॉर्निंग लाइट।
Oppo Find X8 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
ये फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 15 पर चलता है, जो कंपनी के कलरओएस 15 (ColorOS 15) स्किन पर बेस्ड है। इसमें 6.82 इंच की 2K (3168×1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड एलटीपीओ (LTPO) डिस्प्ले है, जो डॉल्बी विजन (Dolby Vision) के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की ब्राइटनेस देती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है, जिसे 16GB तक LDDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Oppo Find X8 Ultra 6 कैमरे:
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में हैसलब्लैड (Hasselblad) से ट्यून किया हुआ रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-900 1-इंच टाइप सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का सैमसंग JN5 अल्ट्रावाइड कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-700 3x टेलीफोटो कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-600 6x पेरिस्कोप कैमरा और एक 2-मेगापिक्सेल का स्पेक्ट्रल सेंसर लगा हुआ है। ये ओप्पो के नए लूमो इमेज इंजन (Lumo Image Engine) के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सेल का सोनी LYT506 सेंसर मिलता है।
Oppo Find X8 Ultra features
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, एनएफसी (NFC) और एक आईआर रिमोट कंट्रोल जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं। ये फोन धूल और पानी से बचाने के लिए डुअल IP (IP68 + IP69) रेटिंग के साथ आता है और मजबूती के लिए इसे SGS फाइव-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। फोन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 0916T हैप्टिक मोटर भी दी गई है।
फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी:
फोन में 6100mAh की बड़ी बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। 226 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 163.09×76.80×8.78 एमएम है। फोन में एक शॉर्टकट बटन भी है, जिसका इस्तेमाल स्क्रीनशॉट लेने जैसे कई अलग-अलग कामों के लिए किया जा सकता है। फाइंड X8 प्रो की तरह, इस नए फोन में भी डबल टैप करके आसानी से कैमरा खोलने के लिए क्विक बटन दिया गया है।