नई दिल्ली। Oppo कंपनी के फोन मार्केट में हमेशा से ही अपने दमदार फीचर्स के चलते छे रहते है। इस कपंनी की फोन की खासियतों को देख लोग इस कपंनी के फोन को खरीदना ज्यादा पसंद करते है। लोगों को बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी Find X8 सीरीज सीरीज के दो फोन पेश करने जा रही है जिसमें Oppo Find X8 और X8 Pro शामिल हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कपंनी इस फोन के साथ 120W का अडाप्टर देने वाली है जो एक साथ दो डिवाइस को चार्ज करने की क्षमता रखती है। इसके चार्जर से आप फोन ही नही लैपटॉप को चार्ज कर सकते है।

पावर एडॉप्टर ओप्पो की लेटेस्ट गैलियम नाइट्राइड तकनीक पर आधारित है।

OPPO Find X8 सीरीज फोन के स्पेसिफिकेशन

OPPO Find X8 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें  6.59-इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।  जबकि इसके प्रो मॉडल में 6.78-इंच की 2K माइक्रो-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

OPPO Find X8 का कैमरा

OPPO Find X8 के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 50MP का पहला कैमरा, 50MP का दूसरा कैमरा और 10x MP का तीसरा कैमरा दिया गया है।