नई दिल्ली: रेलवे के वर्तमान सिस्टम को देखते हुए कम दूरी की यात्रा करने वाले और जनरल कोच में चलने वाले यात्रियों के लिए सीट के लिए भारी मुसीबत होती है। लेकिन अब जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे बड़ा तोहफा देने को तैयार है। दरअसल जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों के लिए सीट की मारा-मारी को देखते हुए रेलवे की ओर से हर ट्रेन में जनरल के 4 डिब्बे अतिरिक्त लगाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे सूत्रों की माने तो आने वाले दिसंबर महीने से सभी ट्रेनों में दो आगे और दो पीछे जनरल कोच लगाने का रेलवे ने निर्णय लिया है। आपको बतादें वर्तमान समय में पूरे देश में 10 हजार से अधिक ट्रेनें दौड़ रही हैं। इनमें वंदेभारत, शताब्‍दी, राजधानी, मेल एक्‍सप्रेस, पैसेंजर, लोकल, ईएमयू और डीएमयू शामिल हैं। यदि मेल ट्रेनों की संख्या की बात करें तो इनकी संख्‍या करीब 822 है। सभी मेल ट्रेनों में चार-चार कोच जनरल के लगाए जाने हैं। इनमें दो आगे और दो पीछे जनरल कोच लगेंगे।

यदि मौजूदा समय की बात करें तो अभी तक जो व्यवस्था है उसके मुताबिक मेल ट्रेनों में किसी में एक किसी में दो तो किसी में तीन जनरल डिब्बे लगाए जाते हैं लेकिन दिसंबर के बाद से रेलवे ने तय किया है हर ट्रेन में दो आगे और दो पीछे कुल मिलाकर कर जनरल कोच लगाए जाएंगे जिससे जनरल टिकट पर यात्रा करने वालों को दिक्कत न होने पाए।

1300 कोच की पड़ेगी जरूरत:

रेल मंत्रालय की मानें तो दिसम्बर तक तय डेड लाइन को देखते हुए मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों में 1300 डब्बों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए कोच बनाने वाली फैक्ट्री में युद्वस्तर पर कोचों का निर्माण चल रहा है। डब्बों के निर्माण के साथ ट्रेनों में लगाने की प्रक्रिया भी जारी हैं। रेलवे के आदेश के बाद अब तक कल 120 ट्रेनों में चार-चार कोच लगाए गए हैं।

मार्च तक 2000 कोचों का निर्माण

भारतीय रेलवे द्वारा कुल 2000 जनरल कोचों का निर्माण मार्च 2025 तक करने का लक्ष्य रखा गया है। आपको बता दें कि 1300 कोच लगने के बाद बचे हुए 700 कोचों को पुराने कोचों के स्थान पर बदला जाएगा। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जनरल कोच में धक्का मुक्ति की समाप्त होगी और आसानी से लोगों को बैठने के लिए सीट मिल सकेंगी।