अगर आप तगड़ी रैम वाला फोन काफी सस्ते में खरीदना चाहते है तो itel A50 फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इन दिनों अमेजन पर itel days चल रहा है और इस वजह से काफी कम प्राइस में itel A50 फोन सेल हो रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ itel A50 पर बैंक डिस्काउंट भी दिए जा रहे है। आइये इस फोन पर मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।
itel A50 Offer price
अमेजन पर itel A50 फोन सिर्फ मात्र 6099 रूपये में सेल हो रहा है। वैसे तो इस फोन की प्राइस ज्यादा है लेकिन अब सिर्फ 6099 में बेचा जा रहा है। अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन करते है तो आपको 250 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा। इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है। itel A50 फोन पर मिल रही ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए अमेजन पर विजिट करे।
itel A50 Feautres
itel A50 फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो प्राइस में सस्ता होने के बाद भी फीचर्स में कमाल का है। इसमें आपको 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाएगी। जो 60HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इसमें आपको 3 जीबी रैम मिलती है लेकिन मेमरी फ्यूजन फीचर्स के माध्यम से आप रैम को 8 जीबी तक बढ़ा सकते है। इसमें आपको 64 जीबी का तगड़ा स्टोरेज मिल जायेगा। अगर बात की जाए प्रोसेसर के बारे में तो इसमें आपको Mali G57 MP1 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T603 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा।
itel A50 camera or Battery
itel A50 फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जायेगा। इसके अलावा सेल्फी कैमरा 8MP का होगा। बता दे की इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिल जाएगी। आज ही अमेजन पर विजिट करके इस फोन पर मिल रही ऑफर का लाभ ले।