नई दिल्ली। जनवरी के इस खास महिनें में कई ब्रांडेड कपंनियां एपने फोन को पेश करने में लगी हुई है। जिसके बीच Poco भी अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। जिसमें इसके दो मॉडल Poco X7 और Poco X7 Pro को मार्केट में उतारा जा रहा है। यदि आप की नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते है कि Poco ने इन स्मार्टफोन के बारे में….

Poco X7, Poco X7 Pro: की कीमत

Poco X7 और X7 Pro की कीमतों के बारे में बात करे तो इसके लॉच होन से पहले इसकी कीमतों की जानकारी नहीं दी गई है. लेकिनजारी किए टीज़र इमेजेज़ से पता चलता है कि Pro मॉडल की कीमत ₹30,000 से कम हो सकती है,जबकि इसके बेस मॉडल की कीमत ₹25,000 से ₹27,000 के बीच हो सकती है,

वहीं Poco X6 को ₹26,999 की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।  वहीं, स्टैंडर्ड Poco X7 की कीमत ₹20,000 से ₹22,000 के बीच हो सकती है, जो कि Poco X6 की लॉन्च कीमत ₹21,999 के करीब है. दोनों मॉडल को लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Poco X7, Poco X7 Pro: के फीचर्स

Poco X7 5G के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें फोन की स्क्रीन  6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। जिसका  रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है।

Poco X7, Poco X7 Pro: Camera

Poco X7 के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं Pro मॉडल में भी इसी तरह का कैमरा सेटअप हो सकता है, लेकिन सेंसर में थोड़ा बदलाव हो सकता है।

Poco X7, Poco X7 Pro: की बैटरी

Poco X7, Poco X7 Pro की बैटरी के बारे में बात करें तो Poco X7 Pro में 6,550mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है जो 90W के चार्जर को सपोर्ट करती है. वहीं, Poco X7 में 5,110mAh की बैटरी होगी।