नई दिल्ली।  POCO M7 Pro-POCO C75 Launch Price and Features: नए साल में स्मार्टफोन कपंनिया कई शानदार पोन लॉच करने की तैयारी कर रही है। जिसमें POCO कपंनी की ओर से भी दो नए स्मार्टफोन POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G लॉन्च होने जा रहे है। जिसमें शानदार AMOLED डिस्प्ले,दे जाने के साथ दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। यदि आप इन स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो आइए जानते है। POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G 2024 की खासियत के साथ कीमत के बारेमें..

POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G 2024 की कीमत

POCO India कपंनी के द्वारा ये मॉडल बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में आने वाला है।  इन स्मार्टफोन के अलग-अलग कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है। POCO C75 5G स्मार्टफोन की कीमत लगभग 7,000 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं Poco M7 Pro की कीमत के बारे में बात करे तो कपंनी इस फोन को दो वेरिएंट के साथ पेश कर रही है जिसके 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये और दूसरे वैरिएंट में 8GB RAM और 256GB की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।

POCO M7 Pro, POCO C75 5G के फीचर्स

POCO M7 Pro और POCO C75 5G के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन मीडियाटेक के Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर पर चलता है। इसमे 8GB की रैम के साथ 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। यह फोन Android 14 बेस्ड HyperOS पर काम करता है।

POCO M7 Pro, POCO C75 5G की बैटरी

POCO M7 Pro, POCO C75 5G की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 5110mAh बैटरी दी गई है।