poco कंपनी ने हालही में अपने दो डिवाइस POCO X7 5G और POCO X7 5G pro भारत में लॉन्च किये है। जिसकी फर्स्ट सेल 17 जनवरी से शुरू हो चुकी है। अब ग्राहक पोको के इस फोन को ई-कोमर्स वेबसाइट पर से खरीद पाएगे। जिन लोगो को हैवी प्रोसेसर वाला फोन चाहिए उन लोगो के लिए POCO X7 5G और POCO X7 5G pro बेस्ट हो सकता है। कंपनी इसमें dimensity 7300 Soc प्रोसेसर ऑफर करती है। बड़ी बात यह है की कंपनी फर्स्ट सेल में अपने दोनों ही मॉडल्स पर हैवी डिस्काउंट दे रही है। यदि आप इन दिनों में पोको फोन खरीदते है तो आपकी अच्छी खासी बचत हो जाएगी। आइये POCO X7 5G और POCO X7 5G pro मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।

POCO X7 5G price And Offer

POCO X7 5G 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 21,999 रूपये रखी गई है। जबकि इसके 256 जीबी मॉडल्स की प्राइस 23,999 रूपये है। लेकिन फर्स्ट सेल में बैंक ऑफर का बेनेफिट्स दिया जा रहा है। यदि आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते है तो आपको 2,000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा। इसके बाद 128 जीबी वेरिएंट आप 19,999 रूपये में खरीद पाएगे। poco फोन को आप तीन कलर Yellow, Cosmic Silver और Glacier Green में खरीद सकते है।

POCO X7 5G Features

POCO X7 5G अपने दमदार प्रोसेसर की वजह से ख़ास होने वाला है। इसमें Dimesnsity 7300 ultra 4nm प्रोसेसर दिया गया है। जो हैवी गेम और एप्स को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की बात की जाए तो 6.67 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है। जो 120 HZ रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। फोटोग्राफी के लिए POCO X7 5G में 50MP मेन रियर कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी लवर्स के लिए POCO X7 5G पैसा वसूल साबित होगा क्योंकि कंपनी इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। POCO X7 5G IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है।