Poco ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन का ऐलान कर दिया है। 9 जनवरी को Poco X7 सीरीज भारतीय बाजार में दस्तक देगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का टीज़र भी जारी कर दिया है और इसकी चर्चा काफी समय से हो रही है। इसके स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुके हैं।इस लाइनअप में Poco के दो मॉडल शामिल होंगे। Poco X7 Pro मॉडल जो चाइनीज Redmi Turbo 4 का रिब्रांडेड वर्ज़न होने वाला है जिसमें एक समान फीचर्स दिए जाएंगे। बेस मॉडल Poco X7 तीन आकर्षक कलर्स ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 25,000 रुपये तक हो सकती है जबकि प्रो मॉडल की कीमत 32,000 रुपये से 33,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। इस फोन की बिक्री प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर की जाएगी।

Poco X7 Display And Porcessor

Poco X7 स्मार्टफोन में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6.7 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगी जिससे विज़ुअल्स और भी शानदार होंगे।

Poco X7 RAM And Storage

Poco X7 में 8GB/12GB रैम और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा जिससे मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की कोई चिंता नहीं होगी।

Poco X7 Camera And Battery

Poco X7 फ़ोन कैमरा सेक्शन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा होगा जो हाई क्वालिटी फोटो खींचने में सक्षम होगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जिससे आप सेक्फी और वीडियो कॉल्स कर पाएगे। इस स्मार्टफोन में 5110mAh की तगड़ी बैटरी दी जाएगी जो लंबे समय तक बैकअप देगी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इससे आप कम समय में फास्ट स्मार्टफोन चार्ज कर पाएगे। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 रेटिंग और गोरिल्ला ग्लास विक्टस जैसे फीचर्स भी होंगे जो फोन की सिक्युरिटी और durability को बढ़ाएंगे।