Poco X7 Pro Iron Man एडिशन को गुरुवार को Poco X7 सीरीज के साथ ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया। यह स्मार्टफोन स्टैंडर्ड Poco X7 Pro 5G का लिमिटेड एडिशन मॉडल है जिसमें वही स्पेसिफिकेशन्स हैं लेकिन साथ में कुछ खास और अलग डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। इस खास फोन के साथ एक कस्टम केस, डिजाइन, यूजर इंटरफेस (UI), चार्जिंग केबल और सिम इजेक्टर टूल भी मिलेगा जो पूरी तरह से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के सुपरहीरो से प्रेरित हैं।

हैंडसेट के बैक पैनल पर रेड, ब्लैक और गोल्ड के एलिमेंट्स हैं जो आयरन मैन के आर्क रिएक्टर को दर्शाते हैं। यह फोन खास तौर पर उन फैंस के लिए है जो आयरन मैन के दीवाने हैं और इसे अपनी डिजिटल लाइफ का हिस्सा बनाना चाहते हैं। यह Poco और यूएस-बेस्ड एंटरटेनमेंट कंपनी के बीच दूसरा कोलैबोरेशन है। इससे पहले, पिछले साल भारत में Poco F6 Deadpool लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया गया था।

POCO X7 Pro Iron Man Edition Price

Poco X7 Pro Iron Man एडिशन की कीमत 12जीबी + 512जीबी वेरिएंट के लिए $399 (लगभग 34,000 रुपये) रखी गई है। हालांकि इसे लिमिटेड समय के लिए $369 (लगभग 32,000 रुपये) की स्पेशल अर्ली बर्ड प्राइस पर भी पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन अभी ग्लोबल मार्केट्स में चुनिंदा देशों में उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Poco X7 Pro Iron Man Edition Specifications

Poco X7 Pro Iron Man एडिशन में 6.73 इंच का 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 3,200nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट है। यह फोन Xiaomi के HyperOS 2 पर आधारित है जो एंड्रॉइड 15 पर रन करता है और इसे तीन साल के OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

Poco X7 Pro Iron Man Edition Camera

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का Sony LYT-600 मेन कैमरा और 8MPका अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wifi6, ब्लूटूथ 5.3 और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

Poco X7 Pro Iron Man एडिशन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिली है। इसकी बैटरी 6550mAh की है जिसमें 90W हाइपरचार्ज सपोर्ट है। और दावा किया गया है कि यह फोन सिर्फ 47 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।