Vivo V15 Pro का नाम किसी जमाने में भोकाल था। Vivo V15 Pro की लॉन्चिंग के साथ ही सेल कुछ सेकंड में ही ख़त्म हो जाती थी। फ़ोन सोल्ड आउट हो जाने के बाद लोग अतिरिक्त पैसा देकर बुक कराने लगे थे। लेटेस्ट फ़ोन की खासियत ये होती है कि लोग भी तुरंत खरीदना पसंद करते हैं। मोबाइल की दुनिया में अपना रुतबा जमाने वाला Vivo भारतीय बाजार में छा गया है। Vivo के लेटेस्ट फ़ोन खरीदने की होड़ सभी में लगी हुई है। Vivo V15 Pro को अब खरीदने पर भी आपको थोड़ी सी कीमत तो देनी होगी। लेकिन इसके मुकाबले का सेल्फी कैमरा फ़ोन नहीं है। कैमरा भी खुद मोबाइल से बाहर झांककर फोटो लेता है।
vivo V15 Pro लाल कलर सहित 4 विभिन्न रंगों में उपलब्ध है। 128GB ROM और 6 GB RAM वेरिएंट में इसकी कीमत भी बेहद कम है। 6 GB RAM वेरिएंट में यह फ़ोन अन्य मोबाइल से बेहद सस्ता भी है। 128 GB ROM के साथ ही इसकी स्टोरेज को बढ़कर आप 256 GB तक भी कर सकते हैं। फ़ोन की स्क्रीन 16.23 cm Full HD+ Display दी हुई है। 48 Million Quad Pixel Sensor + 8MP + 5MP, AI Triple Rear Camera इस फ़ोन में दिया हुआ है। सेल्फी कैमरे के तौर पर इसमें 32MP Front Camera है, जो पॉपअप की तरह खुलता है।
Vivo V15 Pro Features
Vivo V15 Pro फ़ोन में 3700 mAh Li-ion Battery दी हुई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 675AIE Octa Core 2.0GHz Processor दिया गया है। Fingerprint Scanning के साथ लेटेस्ट फीचर्स डिस्प्ले दी गई है। Dual Engine Fast Charging की सुविधा भी दी गई है। FHD+ Super AMOLED Ultra FullView Display के विकल्प आपको इस फ़ोन में दिए गए है।