सस्ते में 5G फोन अब भारत में भी लॉन्च हो चूका है। जब भी 5G फोन की बात आती है तब हमे महंगे फोन के तरफ जाना पड़ता है। लेकिन अब भारत में सस्ते 5G फोन भी उपलब्ध होने लगे है और यह काम पोको ने कर दिखाया है। पोको ने अपने एंट्री लेवल का Poco C75 5G फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सेल भी शुरू हो चुकी है। आप अमेजन पर से इस फोन को खरीद सकते है। यह फोन टोटल 8 जीबी रैम के साथ आता है। आइये Poco C75 5G फोन में मिल रही फर्स्ट सेल ऑफर और फीचर्स के बारे में जान लेते है।

Poco C75 5G First Sale Offer

Poco C75 5G फोन अगर आप इन दिनों में खरीदते है तो आपको मात्र 7,999 रूपये में मिल जायेगा। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करते है तो आपको 7,999 रूपये पर 5% का और एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जायेगा। इस फोन में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलने वाला है। माना जा रहा है की Poco C75 5G फोन कुछ दिनों के लिए ही इतने सस्ते में सेल होने वाला है। इस फोन की प्राइस आगामी दिनों में बढ़ सकती है।

Poco C75 5G Features

Poco C75 5G फोन में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स पर एक नजर डाल लेते है। इसमें आपको 6.88 इंच की बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाली है। जो 1640X720 पिक्सल रीजोलुशन प्रदान करने वाली होगी। कंपनी Poco C75 5G फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 4s जनरेशन 2 चिपसेट प्रोसेसर ऑफर करती है। इसमें आपको 5160 mAh 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी मिल जाएगी। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी कैमरा 5MP का होगा। इस फोन को IP52 रेटिंग मिली हुई है। तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके इस फोन पर मिल रही ऑफर का लाभ ले।