itel इंडिया ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए भारत में नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें itel S9 Ultra TWS नाम दिया है। ये ईयरबड्स बजट में फिट होने के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स से लैस हैं, जैसे कि AI ENC (एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसलेशन), ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और पूरे 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ। ये IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि ये पानी और पसीने से भी सुरक्षित रहेंगे। इन ईयरबड्स का ड्यूल-टोन डिज़ाइन और नया पर्लसेंट फिनिश इन्हें दूसरे ईयरबड्स से अलग लुक देता है। तो चलिए, इन ईयरबड्स की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

itel S9 Ultra TWS की कीमत और कहां मिलेंगे?

itel S9 Ultra TWS ईयरबड्स को कंपनी ने सिर्फ ₹899 में लॉन्च किया है। ये फिलहाल सिर्फ ऑफलाइन स्टोर्स पर ही पूरे देश में मिलेंगे। अभी ये Amazon और Flipkart जैसी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर लिस्ट नहीं हुए हैं। कंपनी इन ईयरबड्स के साथ 1 साल की वारंटी भी दे रही है। ये ईयरबड्स दो रंगों में उपलब्ध हैं: स्पेस ग्रे और डैजल ब्लैक।

itel S9 Ultra TWS ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस

ब्लूटूथ

ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 के जरिए आपके डिवाइस से कनेक्ट होते हैं और ये एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के साथ आसानी से काम करते हैं।

साउंड

इनमें 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं और ये 360-डिग्री सराउंड बास टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं, जिससे आपको शानदार साउंड क्वालिटी मिलेगी। साथ ही, इनमें AI एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी भी है, जो कॉल पर बात करते समय और गाना सुनते समय आसपास के शोर को कम करती है।

बैटरी

itel S9 Ultra TWS ईयरबड्स का चार्जिंग केस 400mAh की बैटरी के साथ आता है, जो आपको एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक का नॉन-स्टॉप प्ले टाइम देता है। वहीं, हर ईयरबड में 28mAh की बैटरी दी गई है। इसका चार्जिंग केस USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है।

पानी से सुरक्षा

IPX5 रेटिंग होने की वजह से ये ईयरबड्स पसीने और पानी के हल्के छींटों से भी खराब नहीं होंगे।

अन्य फीचर्स

इन ईयरबड्स में ड्यूल माइक्रोफोन्स, टच कंट्रोल्स (जैसे गाना प्ले/पॉज करना, स्किप करना आदि) और वॉयस एक्टिवेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।