नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में मोटरोला ने एक बजट स्मार्टफोन को लॉन्च किया। इसका नाम मोटो जी32 है। 6.5″ FHD+ Display के साथ यह फ़ोन बेहतरीन फीचर्स वाला मोबाइल है। इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 10 हजार रूपए से अधिक है। मोटोरोला का यह फ़ोन आपको बिना डरे हर एक मौसम की सुरक्षा प्रदान करता है। वाटरप्रूफ होने के साथ ही इसकी डिस्पले भी प्रोटेक्टेड है। मोटोरोला के फोन को आधुनिक तकनीक से लेस किया जा रहा है।

Moto G32 5Gका डिजाइन

Evan Blass के द्वारा उनके ट्विटर पर लीक किए गए रेंडर से पता लगता है की मोटो G32 को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह कलर ऑप्शन रेड, ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर होंगे। इस फोन के लेफ्ट साइड में एक सिम कार्ड स्लॉट दिया गया हैं और राइट साइड में पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिया गया है। इस फोन में फ्रंट साइड पर एक बड़ी चिप दी गई है। यह डिवाइस पंच होल डिप्ले के साथ आएगा। फोन के निचले हिस्से पर एक स्पीकर ग्रिल, एक यूएसबी–सी पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक स्थित है।

मोटो G32 स्पेसिफिकेशन

मोटो G32 में 6.5 इंच की एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है। इसके कैमरे मॉड्यूल को देखने पर लगता है कि इस डिवाइस का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। इस फोन मे 3GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिलने की उम्मीद की जा रही है।

मोटो G32 का कैमरा
उम्मीद की जा रही है कि ट्रिपल कैमरा यूनिट वाले मोटो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल (मुख्य) + 8 मेगापिक्सल (अल्ट्रा वाइड) + 2 मेगापिक्सल का (मैक्रो) कैमरे और वीडियोकालिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसमें एंड्रॉयड 12 OS प्रीइंस्टॉल्ड मिल सकता है।

मोटो G32 बैटरी

इस फोन की बैटरी की अगर बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 33वॉट रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती होगी।