Poco के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! कंपनी जल्द ही अपना एक और दमदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम है Poco F7 Ultra। कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने खुद इस अल्ट्रा वेरिएंट के इंडिया में आने की जानकारी दी है। उम्मीद है कि इंडियन मॉडल में भी ग्लोबल मॉडल जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे। आपको बता दें कि Poco F7 अल्ट्रा को मार्च के महीने में Poco F7 प्रो के साथ कुछ चुनिंदा देशों में लॉन्च किया गया था, लेकिन Poco F7 प्रो के भारत में लॉन्च होने के चांस अभी कम ही हैं। हालांकि, हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर एक बेस Poco F7 मॉडल भी दिखा था, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो भी इंडिया में जल्द ही आ सकता है।
इंडिया में लॉन्च होने वाला है Poco F7 Ultra
Poco इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए Poco F7 अल्ट्रा के भारत में लॉन्च होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो Poco F7 अल्ट्रा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं और पीछे फोन के प्रमोशनल बैनर पर लिखा है, “अल्ट्राविजन सब कुछ देख लेता है।” इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने सिर्फ “नॉक नॉक!!” लिखा है, जिससे ये साफ हो जाता है कि फोन जल्द ही इंडिया में दस्तक देने वाला है।
उम्मीद है कि Poco F7 Ultra के इंडियन वर्जन में वही सारे फीचर्स होंगे जो इसके ग्लोबल वर्जन में दिए गए हैं। ग्लोबल वेरिएंट में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन एलीट (Snapdragon 8 Gen Elite) चिपसेट, 5300mAh की बड़ी बैटरी है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 6.67 इंच की 120 हर्ट्ज WQHD+ एमोलेड डिस्प्ले भी दी गई है। ये एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपरओएस 2 (HyperOS 2) के साथ आता है और इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिससे आप शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
अमेरिका में इतनी है अल्ट्रा मॉडल की कीमत
अगर अमेरिका की बात करें, तो वहां Poco F7 अल्ट्रा के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $599 (लगभग 51,000 रुपये) और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग 55,000 रुपये) रखी गई है। ये फोन ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन्स में अवेलेबल है। धूल और पानी से बचाने के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली हुई है और सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।